स्कॉलरशिप के नाम पर करोड़ों का घोटाला, शिकायत लखनऊ पहुंचते ही इस जिले में मचा हड़कंप बता दें कि शामली के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट निवासी धर्मपाल सिंह किसान हैं। धर्मपाल ने जीवनभर अपने तीन पुत्रों को पढ़ा-लिखाकर कामयाब बनाया। जब बुढ़ापा आया तो वह पत्नी लाली देवी के साथ बड़े पुत्र रतन सिंह के पास शहर के टीचर्स कालोनी में रहने लगे। समय बीता तो पुत्र के बच्चे भी बड़े हो गए और व्यापार में भी तरक्की की। बताया जाता है कि पीड़ित बुजुर्ग के पुत्र के एक फैक्ट्री, दो गैंस एजेंसी है, लेकिन अब यह कलयुगी पुत्र माता-पिता को अपने साथ नहीं रखना चाहता। गुरुवार को धर्मपाल ने बताया कि उसका बड़ा पुत्र रतन सिंह कोटद्वार गया हुआ है। जहां से उसने दो दिनों में मकान खाली नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी है।
पासपोर्ट मामले में नया खुलासाः अधिकारी ने कहा, महिला नोएडा का पता छिपा रही थी, जो हो रहा वो गलत बुढ़ापे में पुत्र के मुंह से ये बातें सुनकर पिता की आंखें नम हो गईं और उन्होंने गांव मुंडेट में रह रहे दो छोटे पुत्रों उदयवीर सिंह व यशवीर सिंह को बुलाकर मकान को खाली कर दिया। मां लाली देवी ने बताया कि बड़े पुत्र के हाथों में सारी बागडोर थी, लेकिन उसने धोखाधड़ी करते हुए मकान को अपनी पत्नी के नाम करा लिया। अब वह बुढ़ापे में गांव में अपने पुत्रों के पास रहकर जीवन का अंतिम समय व्यतीत करेगी। वृद्ध महिला ने नम आंखों से कहा कि भगवान ऐसी औलाद किसी को ना दे। हालांकि बुजुर्ग मां ने मामले की शिकायत पुलिस को भी करने की बात कही है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला द्वारा अपने मां-बाप को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बूढ़े मां-बाप अपना समान उठाकर अपने दूसरे बेटे के पास जा रहे हैं। जबकि मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। उन्होंने पीड़ितों की तहरीर पर जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की बात कही है।