मुजफ्फरनगर

खौफनाक: प्रोपर्टी को लेकर दिखा खूनी संघर्ष, बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से काटी छोटे की गर्दन

Highlights:
-मामला थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर चुड़ियाला का है
-आरोपी हत्या करने के बाद फरार हो गया
-मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की

मुजफ्फरनगरJun 17, 2020 / 12:09 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। जनपद में रिश्तों का खून कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक बड़े भाई ने मकान के विवाद को लेकर अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं हत्यारोपी भाई फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें
बेटे के साथ बाजार गई थी महिला, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि नहीं लौट सकी घर

दरअसल, मामला थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर चुड़ियाला का है। जहां अलीमुद्दीन व वरीश पुत्र नूर मोहम्मद अपने परिवार के साथ हंसी खुशी से रह रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस मकान में छोटा भाई अलीमुद्दीन रह रहा था, उसको बड़े भाई वरीश ने अपना बताकर अलीमुद्दीन के साथ झगड़ा शुरू कर दिया था। यह झगड़ा काफी दिनों से चल रहा था। जिसके चलते बड़े भाई वरीश ने अपने ही छोटे भाई अलीमुद्दीन को बुधवार की सुबह लगभग 3:00 बजे उसके घर में घुसकर कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें
गौकशी के आरोपियों की अब खैर नहीं, 4 बदमाश भेजे गए जेल, 1 पर लगी NSA

मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक अलीमुद्दीन की पत्नी रिहाना की ओर से जेठ के खिलाफ अपने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव नरसिंहपुर चुड़ियाला निवासी अलीमुद्दीन की हत्या उसके भाई ने कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Hindi News / Muzaffarnagar / खौफनाक: प्रोपर्टी को लेकर दिखा खूनी संघर्ष, बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से काटी छोटे की गर्दन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.