स्थानीय लोगों ने बताया कि आदमखोर कुत्तों ने शनिवार की रात अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में एक दो नहीं, बल्कि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों का मरहम पट्टी करने के साथ ही उन्हें रैबीज का इंजेक्शन दे दिया गया है।
लोगों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कुत्तों के काटने के बाद घायल हुए लोगों की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों और घायलों के परिजनों ने शामली पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के ही सीतापुर जिले में बीते महीने कुत्तों का आंतक देखने को मिला था। यहां पर एक के बाद एक लगातार बच्चों पर कुत्तों के हमले हुए थे। इस हमले में आदमखोर कुत्तों ने 14 बच्चों की जान ले ली थी, जबकि 50 से ज्यादा बच्चे घायल हुए थे। सीतापुर की इस घटना से पूरे प्रदेश का सरकारी तंत्र हिल गया था। खुद सीएम योगी ने भी इस केस को संज्ञान में लिया था और मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात भी की थी।