मुजफ्फरनगर। देश मे आई कोरोना (coronavirus) की लहर में हर नागरिक अपनी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वहीं फ्रंट लाइन वर्कर (corona warrior) यानी चिकित्सक पूरी निष्ठा के साथ अपनी जान को जोखिम में डालकर और अपने परिजनों की जान की परवाह किये बिना लोगो की जान बचाने का काम कर रहे हैं। जनपद मुज़फ्फरनगर में एक डॉक्टर अपनी मां के कोरोना से निधन के बाद भी लगातार ड्यूटी पर रहकर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं। ऐसे कोरोना योद्धा को दिल से सलाम तो बनता ही है जो अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बिना लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
कोरोना का कहर! कब्रिस्तान में शव दफनाने के लिए कम पड़ने लगी मिट्टी, सपा विधायक ने दिए 25 लाख
दरअसल, कानपुर से एमबीबीएस, एमडी डॉ. अतुल कुमार 2016 से मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर मुजफ्फरनगर में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। इस मेडिकल कालेज को कोविड हॉस्पिटल बनने के बाद से ही पैथोलॉजी विभाग में कोरोना जांच की जा रही है। इसी बीच डॉ. अतुल कुमार की मां की तबियत बिगड़ी तो उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद भी लोगों की जान बचाने व्यस्त डॉ. अतुल कुमार अपनी मां की देखभाल नहीं करने जा पाये और उनकी माताजी का निधन हो गया। डॉक्टर अगले दिन फिर से अपनी ड्यूटी पर आकर लोगों की जान बचाने में लग गए। यह भी पढ़ें