पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की तबीयत काफी खराब रहती थी। पूरा परिवार उसी पर पिता पर ही निर्भर था। एक बार जब पिता की तबियत अधिक बिगड़ी ताे उन्हे पीजीआई भर्ती किया गया। इस दौरान मुजफ्फरनगर के खालापार की रहने वाली उनकी रिश्तेदार फाकरा अपनी बहन साकरा और भाई सादिक के साथ आई। फाकरा ने पिता काे बीमारी और भविष्य का डर दिखाते हुए बेटी की शादी मुजफ्फरनगर के खालापार में करने का प्रस्ताव रखा। बीमार पिता ने हां कह दी ौर इस तरह जून 2020 में मुजफ्फरनगर के सलमान के साथ शादी तय हो गई. पीड़िता के अनुसार उसकी शादी सलमान और उसकी छोटी बहन की शादी सलमान के छोटे भाई से कर दी गई। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में दोनों बहनों को उत्पीड़न होने लगा उनके साथ मारपीट की जाने लगी। पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों परिवार वालों ने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता अपने पिता के घर आई तो पति सलमान ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत देहरादून पुलिस की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी सलमान समेत पूरे आठ के खिलाफ कार्रवाई की है। उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आरोपियों में हड़कंप मच गया है।