दुर्घटना तितावी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर खुर्द में हुई। साेमवार सुबह दिन निकलते ही रोहित नाम का युवक हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक का नाम रोहित पुत्र शीशपाल बताया गया है जाे बीबीपुर जलालाबाद थाना झिंझाना जनपद शामली का रहने वाला है
यह मां के साथ नाना के घर सैदपुर खुर्द में आया था। युवक की मां अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई थी। रविवार को रोहित मकान की छत पर लोहे की चारपाई पर सोया हुआ था। सुबह जब चारपाई उठाने लगा तो रोहित की लोहे की चारपाई हाई टेंशन लाइन से टच हो गई। इससे करंट फैल गया और राेहित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के मामा रोशन सिंह ने बताया कि उनके घर के पास से बिजली लाइन गुजर रही है। लाइन काफी जर्जर हालत में है। आए दिन हादसे भी होते रहते हैं, कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। अब एक और घटना का कारण बिजली लाइन बनी है।