scriptरक्षा बंधन पर मां के साथ मामा के घर आए युवक की दर्दनाक माैत, परिवार में मचा काेहराम | Death of a young man who came to Mama's home on Raksha Bandhan | Patrika News
मुजफ्फरनगर

रक्षा बंधन पर मां के साथ मामा के घर आए युवक की दर्दनाक माैत, परिवार में मचा काेहराम

रात काे छत पर साेने के बाद जब युवक उठा ताे खाट काे उठाने लगा। खाट लोहे की थी जाे हाइटेंशन लाइन से टच हाे गई और युवक की माैके पर ही माैत हाे गई।

मुजफ्फरनगरAug 03, 2020 / 06:25 pm

shivmani tyagi

file_photo_mratak_rohit_.jpg

muzaffarnagar

//www.dailymotion.com/embed/video/x7vd7ul?autoplay=1?feature=oembed
मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) मां के साथ मामा के घर आए युवक की रक्षाबंधन के दिन हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रात में युवक मकान की छत पर सो रहा था। सुबह उठकर उसने लाेहे की चारपाई काे उठाया ताे वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और करंट की चपेट में आकर युवक ने दम ताेड़ दिया। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में काेहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन के दिन भाई और पिता ने जंगल में ले जाकर काट दी युवती की गर्दन

दुर्घटना तितावी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर खुर्द में हुई। साेमवार सुबह दिन निकलते ही रोहित नाम का युवक हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक का नाम रोहित पुत्र शीशपाल बताया गया है जाे बीबीपुर जलालाबाद थाना झिंझाना जनपद शामली का रहने वाला है
यह भी पढ़ें

CCSU: 13 अगस्त से होने वाली फाइनल ईयर की परीक्षा स्थगित, 31 तक बंद रहेंगे सभी कॉलेज

यह मां के साथ नाना के घर सैदपुर खुर्द में आया था। युवक की मां अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई थी। रविवार को रोहित मकान की छत पर लोहे की चारपाई पर सोया हुआ था। सुबह जब चारपाई उठाने लगा तो रोहित की लोहे की चारपाई हाई टेंशन लाइन से टच हो गई। इससे करंट फैल गया और राेहित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

10 महीने तक लगातार रेप करने के बाद शादी से मुकरा युवक, युवती ने पहुंचा दिया हवालात

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के मामा रोशन सिंह ने बताया कि उनके घर के पास से बिजली लाइन गुजर रही है। लाइन काफी जर्जर हालत में है। आए दिन हादसे भी होते रहते हैं, कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। अब एक और घटना का कारण बिजली लाइन बनी है।

Hindi News / Muzaffarnagar / रक्षा बंधन पर मां के साथ मामा के घर आए युवक की दर्दनाक माैत, परिवार में मचा काेहराम

ट्रेंडिंग वीडियो