scriptसंदिग्ध हालात में मौत के बाद तीन दिन तक ससुराल में रखी रही लाश | Dead body kept in house for three days after death | Patrika News
मुजफ्फरनगर

संदिग्ध हालात में मौत के बाद तीन दिन तक ससुराल में रखी रही लाश

मूल रूप से बागपत का रहने वाला 50 वर्षीय लीलू बागपत से मुजफ्फरनगर अपनी ससुराल में आया था यहीं पर इसका शव पड़ा मिला।

मुजफ्फरनगरJul 19, 2020 / 08:02 pm

shivmani tyagi

suicide_1544245704.jpg

suicide

मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar news in hindi ) थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला रैदासपुरी में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक व्यक्ति का शव उसकी ससुराल में घर में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें

सहारनपुर में पुलिस पर हमला, महिलाओं ने सिपाही के कपड़े फाड़े

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्लेवासियों के अनुसार यह व्यक्ति पिछले दिनों अपनी ससुराल में आया था जिसकी पत्नी बच्चे व ससुर भट्टे पर काम करते हैं। रविवार काे इसके साथी मजदूर को हथौड़े की जरूरत पड़ी तो घर के अंदर का देखकर उसके होश उड़ गए। घर के अंदर इसक शव पड़ा हुआ था। मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

जानिए, डॉ गोपालदास नीरज के बारे में, जिन्हें आज भी बॉलीवुड में किया जाता है याद

मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला रैदासपुरी का है। जंहा रविवार को 50 वर्षीय लीलू की लाश अपनी ही ससुराल में कमरे में पड़ी मिली। लीलू मूल रूप से बागपत का रहने वाला है। सूचना पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृतक की पहचान लीलू पुत्र मेहनती निवासी गांव मवी खुर्द थाना बालैनी जिला बागपत के रूप में हुई है।

Hindi News / Muzaffarnagar / संदिग्ध हालात में मौत के बाद तीन दिन तक ससुराल में रखी रही लाश

ट्रेंडिंग वीडियो