दहेज लोभियों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
रचित हत्याकांड: सभी 11 आराेपियाें की संपत्ति हाेगी कुर्क, लगेगी गैंगस्टर देखें वीडियो
सहारनपुर के बड़गांव निवासी युवती की शादी चार वर्ष पूर्व मुज़फ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी अनुज पुत्र चंद्रकिरण के साथ हुई थी। विवाहिता के महिला के भाई का आरोप है ससुराल के लोग मेरी बहन पर अनुज की सरकारी नौकरी लगने का ताना मारते थे ओर अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। चेतावनी देते थे कि अगर और दहेज नहीं दिया तो तुम्हे रास्ते से हटाकर हम अपने पुत्र की दूसरी शादी करा देंगे। यह भी पढ़ें
महिला दिवस पर प्रदेश में शुरू हाे रहा विशेष अभियान, अब सात दिन में हाेगा समस्या का समाधान
रविवार सुबह मेरी बहन के ससुराल से फोन आया कि तुम्हारी बहन ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है, तुम यहां पर आ जाओ हम लोग गांव काकड़ा में पहुंचे जहां पर हमने देखा तो हमारी बहन मृत अवस्था मे मिली। मृतका के भाई ने बताया कि हमारी बहन की शादी 10 फरवरी 2017 को गांव काकड़ा में अनुज पुत्र चंद किरण से हुई थी आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए अनुज का छोटा भाई व उसकी सास व ससुर सहित मेरे बहनोई मेरी बहन के साथ आए दिन मारपीट करते थे। यह भी पढ़ें
थाने पहुंची युवती बाेली साहब प्रेम विवाह करके फस गई अब पति बना रहा धर्म परिवर्तन का दबाव
मृतका के भाई का आरोप है कि हमने कितनी बार इन दहेज लोभियों को पैसे भी दिए हैं मेरी बहन फांसी नहीं लगा सकती इन लोगों ने मेरी बहन को मारा है। हम इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं। बुढ़ाना सीओ विनय गौतम का कहना है मृतका का पति छुट्टी पर आया हुआ था और पति पत्नी के आपस में विवाद हो गया था जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। यह भी पढ़ें