मुजफ्फरनगर

यूपी में भी हुई कश्मीर जैसी बड़ी वारदात देखें कैसे पुलिसकर्मियों को गोली मारकर हथियार लूट ले गए बदमाश, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप

शामली में आधा दर्जन बदमाशों ने पुलिस पिकेट पर फायरिंग कर हथियार लूटे, एक होमगार्ड की हालत नाजुक, एक हेड कांस्टेबल भी घायल

मुजफ्फरनगरOct 03, 2018 / 11:23 am

lokesh verma

यूपी में भी हुई कश्मीर जैसी बड़ी वारदात पुलिसकर्मियों को गोली मारकर हथियार लूट ले गए बदमाश, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप

शामली. कश्मीर में जिस तरह से आए दिन आतंकवादी पुलिसकर्मियों को अपनी गोली का निशाना बनाकर हथियार लूट ले जाते हैं। ठीक उसी तरह शामली में आधा दर्जन बदमाशों ने पुलिस पिकेट पर हमला बोलते हुए हथियार लूट लिए। इतना ही नहीं इस दौरान बेखौफ बदमाशों ने एक होमगार्ड के सीने में गोली मार दी, जबकि एक हेड कांस्टेबल भी घायल हो गया। घायल होमगार्ड को गंभीर हालत में मेरठ के मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सीसीयू भर्ती कराया गया है। इस वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार देर रात हुई इस वारदात के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं, जिनकी मॉनिटरिंग एसपी दिनेश कुमार को सौंपी गई है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में बच्चे को स्तनपान करा रही डॉक्टर का पुलिसकर्मी बनाने लगा वीडियो और फिर…

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात झिंझाना थाना क्षेत्र की कमालपुर चेक पोस्ट पर सिपाही संसार सिंह और होमगार्ड संजीव की ड्यूटी थी। रात करीब 11 बजे सिपाही व होमगार्ड जब मार्ग पर गश्त कर रहे थे तो उसी दौरान दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाश आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने बाइक की गति और बढ़ा दी। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते उनका पीछा करके रोक लिया। इसी बीच बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली होमगार्ड संजय के सीने में जा धंसी। इसके बाद बाइक पर सवार दोनों पुलिसकर्मी खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिर पड़े। बाइक संजय चला रहा था। दोनों के गिरने के बाद बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई की आैर जाते-जाते बदमाश सरकारी रायफल लूटकर फरार हो गए। वहीं वारदात की सूचना पर सहारनपुर मंडल डीआईजी शरद सचान भी घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
लव जिहाद के नाम पर मेडिकल की छात्रा से मारपीट और अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों का वीआईपी जिले में तबादला

इधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिले के एसपी दिनेश कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद गंभीर रूप से घायल होमगार्ड और पुलिसकर्मी को उपचार के लिए शामली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने होमगार्ड की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। सोमवार सुबह तक मेरठ मेडिकल कॉलेज के सीसीयू में भर्ती घायल होमगार्ड की हालत नाजुक बनी हुई थी।
खुद को रॉयल जाट बताता था विवेक तिवारी हत्याकांड का ये आरोपी, पीके डॉन के नाम से था मशहूर, देखें तस्वीरें-

पुलिस पिकेट पर हमला कर सरकारी हथियार लूटने के मामले में पुलिस ने 5 पांच टीमों का गठन किया है। एसपी दिनेश कुमार सभी टीमों की मॉर्निटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व में की गई पुलिस से हथियार लूटने की घटनाओं के आरोपी बदमाशों से भी संपर्क साधा जा रहा है। हालांकि अधिकतर बदमाश जेल में बंद हैं, लेकिन फिर भी पूर्व में जो घटना हुई हैं इस वारदात को भी उन्हीं से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि शामली जिले में पुलिस से हथियारों की लूट की यह पहली वारदात नहीं हैं। करीब 8 साल पहले शामली के गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र में बावरिया गिरोह के सदस्यों ने भी पुलिस से राइफल लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर हथियार लूटे, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Hindi News / Muzaffarnagar / यूपी में भी हुई कश्मीर जैसी बड़ी वारदात देखें कैसे पुलिसकर्मियों को गोली मारकर हथियार लूट ले गए बदमाश, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.