चुनाव के बाद फिर सांप्रदायिक हिंसा में झुलसा मुजफ्फरनगर, फायरिंग और पथराव में दर्जनों लोग घायल
छत पर सो रहा था परिवार दरवाजा खोलने आए थे बुजुर्ग
दरअसल मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी का है। जहां लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति ओमवीर अपने परिवार के साथ संयुक्त रुप से एक ही मकान में रहते थे। शनिवार की देर शाम आेमवीर घर के भूतल पर सो रहे थे।जबकि परिवार के अन्य लोग ऊपर मकान की छत पर थे की तभी कुछ लोगाें ने दरवाजा खटखटाया।आेमवीर दरवाजा खोलने गये ही थे कि जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला। लोगों ने उन पर धावा बोल दिया।
नशे में टल्ली दिल्ली और सिक्किम की छात्राआें ने खुलेआम किया ऐसा काम, देखने वाले भी रह गए दंग
दरवाजा खोलते ही हो गया ये हाल
बुजुर्ग आेमवीर ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे मौके पर ही आेमवीर की मौत हो गर्इ। वहीं आरोपी गोली चलाते हुए फरार हो गये। उधर गोलियां चलने की आवाज सुनकर आेमवीर के परिजन छत से नीचे आए तो देखा तो उनके होश उड़ गए परिवार में कोहराम मच गया मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि ओमवीर आरा मशीन पर काम करता था। कुछ समय पहले इसका हाथ टूट गया था। जिस वजह से काफी समय से घर पर ही रह रहा था। हाल ही में हाथ का प्लास्टर कटवाया था की आज अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी बताया जा रहा है कि ओमवीर अविवाहित था और उसकी किसी के साथ रंजिश भी नहीं थी मगर हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस बदमाशों क पता लगाने में जुटी है।