मुजफ्फरनगर

भाजपा विधायक संगीत सोम के बाद अब कांग्रेस के इस पूर्व विधायक के घर बदमाशों ने बोला धावा

आपको बता दे कि पंकज मलिक 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे।

मुजफ्फरनगरOct 17, 2018 / 03:16 pm

Rahul Chauhan

शामली। पुलिस द्वारा किए जा रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंदश हैं। यह बात तब साबित हो गई जब शामली में कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक के घर हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश मलिक पर हमला करने के मकसद से आए थे। हालांकि पूर्व विधायक उस समय घर पर नहीं थे। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काका नगर की है।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यह इनामी बदमाश हुआ मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक मलिक दिन में लोगों की समस्या सुनने के बाद रात में मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता ने मलिक ने हमले की आशंका जताई है। आपको बता दे कि पंकज मलिक 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। वहीं पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी तेजेंद्र निर्वाल से हार का सामना करना पड़ा था।

Hindi News / Muzaffarnagar / भाजपा विधायक संगीत सोम के बाद अब कांग्रेस के इस पूर्व विधायक के घर बदमाशों ने बोला धावा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.