scriptमौत के खौफ से शख्स ये चीज लेकर पहुंचा थाने, देखकर पुलिसकर्मी रह गये हक्के-बक्के | criminal surrender in police station with stamp paper in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मौत के खौफ से शख्स ये चीज लेकर पहुंचा थाने, देखकर पुलिसकर्मी रह गये हक्के-बक्के

Highlights

आरोपी बदमाश पर जिले में दर्ज है, दर्जनों मुकदमे
पुलिस को शपथ पत्र देकर अपराध से की तौबा
दूसरे जिलों में भी आरोपी पर दर्ज है कई मुकदमे

मुजफ्फरनगरOct 16, 2019 / 07:10 pm

Nitin Sharma

मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार हो रही मुठभेड़ का अब सीधा असर बदमाशों पर होता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते थाना चरथावल क्षेत्र में कभी नामचीन अपराधी रहे दिलशाद उर्फ बब्बू ने पुलिस के डर से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का ग्रामीणों को साथ लेकर थाने में एक शपथ पत्र दिया। इसमें उसने भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने भी बदमाश द्वारा उठाए गए, इस कदम को लेकर पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मोहम्मद दिलशाद नाम का अपराधी है। जिस पर दर्जनों चोरी समेत कई अपराधों के मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने आसपास के जिलों में भी अपराध की वारदात को अंजाम दिया था। बुधवार को मोहम्मद दिलशाद अपने गांव कुल्हेड़ी के सैंकड़ों लोगों के साथ थाने पहुंचा। यहां आकर उसने अपना शपथ पत्र दाखिल किया है। शपथ पत्र में दिलशाद ने लिखा है कि वह भविष्य में कभी अपराध नहीं करेगा। पब्लिक के लोगों के साथ यह थाने पर आया है। दिलशाद के द्वारा स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि मैं अपराध से तौबा कर रहा हूं और भविष्य में कभी अपराध नहीं करूंगा। इस तरह का आश्वासन इसके द्वारा दिया गया। एसएसपी ने कहा कि यह एक पॉजिटिव डेवलपमेंट है कि एक वह अपराधी है। जिसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज है। वह थाने में आ रहा है, तो पब्लिक को लेकर आ रहा है। इसका मतलब है कि वह अच्छे लोगों के साथ जुड़ रहा है। अपराध का उसका जो उस से हटना चाह रहा है। पुलिस का दायित्व रहता है।

अयोध्या पर साक्षी महाराज ने दिया बयान तो भड़के मौलाना कहा- इन्हें दी जानी चाहिए ऐसी सजा- देखें वीडियाे

मीडिया के सामने आकर दिया शपथ पत्र

इस दौरान शपथ पत्र देने वाले अपराधी दिलशाद ने मीडिया को बताया कि मेरा नाम दिलशाद और बब्बू पुत्र जमील ग्राम कुल्हेड़ी है। उसने बताया कि मैंने अपराध से तौबा करने आया हूं। मैं एक शपथ पत्र लाया हूं। पुलिस थाने में पुलिस की सख्ती को देखते हुए, मैं अपने आप को साहब के हवाले करता हूं। प्रशासन का डर है पुलिस की गोली से बचने के लिए थाना चरथावल आया हूं। ऐसे कोई अपराध नहीं करूंगा। यह मैंने शपथ पत्र में भी दिया है। जब भी साहब मुझे थाने में बुलाएंगे मैं थाने में उपस्थित रहूंगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / मौत के खौफ से शख्स ये चीज लेकर पहुंचा थाने, देखकर पुलिसकर्मी रह गये हक्के-बक्के

ट्रेंडिंग वीडियो