यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड में डैम टूटने से वेस्ट यूपी में अलर्ट, बिजनाैर मुजफ्फरनगर हाई अलर्ट पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में ग्लेशियर के टूटने से मुजफ्फरनगर में अलर्ट किया गया है। गंगा के किनारे लगभग दो दर्जन गांव के प्रभावित होने की संभावना है, जिसमें आधा दर्जन गांव गंगा के किनारे हैं। अगर पानी की स्थिति ज्यादा बढ़ती है तो इन गांव को खाली कराए जाने को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में गंगा के किनारे थाना पुरकाजी और भोपा के क्षेत्रों से लेकर मीरापुर रामराज थाना क्षेत्रों तक लगभग 2 दर्जन गांव हैं, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा गांव गंगा के किनारे बसे हैं। यहां पानी आने की संभावना ज्यादा रहती है। क्योंकि 2013 में केदारनाथ में आई तबाही के बाद मुजफ्फरनगर के आधा दर्जन से भी ज्यादा गांव जलमग्न हो गए थे। ग्रामीणों व किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अलर्ट जारी होने के बाद जिला प्रशासन की कई टीम प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए निकल चुकी हैं, जिसमें पुरकाजी के शेरपुर खादर से थाना भोपा क्षेत्र के मजलिशपुर तौफीर और गंगा बैराज पर अधिकारियों ने अपनी नजर गड़ा ली है।