वहीं इस मुठभेड़ में पांच सीआरपीएफ के जवान भी घायल घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के सोनदाहा में 205 कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच सोमवार दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुई थी। जो सोमवार देर शाम ही खत्म हो गई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च टीम ने चार नक्सलियों के शव भी मौके से बरामद किए हैं।