मुजफ्फरनगर

ट्रॉले की टक्कर से रोडवेज की बस क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे सवारी

पुलिस ने ट्रॉला के चालक को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगरJan 02, 2020 / 06:27 pm

Iftekhar

 

मुजफ्फरनगर. मीरापुर के बस स्टेंड के निकट रोडवेज में सवारियों के बैठाने के दौरान अनियंत्रित ट्रॉला के चालक ने रोडवेज में टक्कर मार दी। इससे बस में चढ़ रही सवारी बाल-बाल बच गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉला चालक को हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे से पिता और तीन भाई-बहन हुए लहूलुहान

मेरठ निवासी योगेश मेरठ डिपो की रोडवेज बस के चालक हैं। गुरुवार की दोपहर वह अपनी परिचालक ममता वर्मा के साथ बिजनौर से सवारी लेकर मेरठ जा रहा था। जैसे ही यह मीरापुर में मुख्य बस स्टेंड के निकट पहुंचा, तो यहां पर मेरठ जाने वाले सवारियों को बस में बैठा रहे थे। इसी दौरान टिकोला शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहा एक ऑवरलोड ट्राले ने रोडवेज में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस का शीशा चकनाचूर हो गया तथा बस में चढ रही सवारियां व चालक योगेश बाल बाल बच गया। आरोप है कि टक्कर मारने के बाद ट्राले का चालक ट्राले को लेकर भागने लगा तो पंजाब नेशनल बैंक के पास पुलिस ने उसे रोक लिया तथा थाने ले गए। पीड़ित बस चालक ने थाने में तहरीर दी है।

Hindi News / Muzaffarnagar / ट्रॉले की टक्कर से रोडवेज की बस क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे सवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.