यह भी पढ़ें
इस शहर में नहीं थम रहा बदमाशों का कहर, PMO कर्मी के घर दिन दहाड़े 8 लाख की लूट
कैराना सांसद बाबू हुकुम सिंह का एक दिन पहले नोएडा के अस्पताल में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री योगी रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने कैराना आए थे। मेरठ तक विशेष विमान से आए और फिर हेलिकॉप्टर से कैराना पहुंचे। हेलीपैड से कुछ किमी दूर का माया फार्म तक सफर तय किया। कार में आगे की सीट पर बैठे योगी 15 मिनट में ही बदहाल कैराना की कहानी समझ गए। रास्ते में कई जगह सड़क टूटी थी। धूल का गुबार उठ रहा था। कस्बे में कूड़े के ढेर थे। यह सब देखकर योगी गुस्से में आ गए। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी। यह भी पढ़ें
यूपी बोर्ड एग्जाम से पहले डेढ़ लाख परीक्षार्थियों को तगड़ा झटका, नहीं दे पाएंगे परीक्षा सीएम ने मायापुर फार्म हाउस पहुंचकर सांसद हुकुम सिंह को श्रृद्धासुमन अर्पित किए और परिवार से मिलकर सांत्वना दी। इसके बाद उन्होंने खराब सड़कें और गंदगी को लेकर अफसरों को निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि धूल रोकने के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव क्यों नहीं कराया गया। डीएम के बारे में पूछा तो वह छुट्टी पर थे।
यह भी देखें-दरोगा ने जिम ट्रेनर को मारी गोली, सामने आई सच्चाई
यह भी पढ़ें