मुजफ्फरनगर

पराली के बाद अब दूध डेयरियों पर शुरू हुई कार्रवाई, मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर दी हिदायत- देखें वीडियो

Highlights

प्रशासन अधिकारियों ने पुलिस के साथ जाकर ग्रामीणों को दी हिदायत
दूध डेयरियों के साथ ईंट भट्टे बंद करने के आदेश
प्रशासन के इस कदम ग्रामीणों में रोष

मुजफ्फरनगरNov 21, 2019 / 06:34 pm

Nitin Sharma

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर जहां एनजीटी पूरी तरह सख्त हो गई है। वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अलर्ट जारी है। प्रदूषण के चलते किसानों द्वारा पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई तो हो ही रही है। वहीं अब ईट भट्टे भी बंद करने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में घरों में पशु पालकों व शहरी क्षेत्र में डेयरी संचालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी को लेकर नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने बुधवार को शहर में विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूम कर डेयरी संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यह नगर पालिका क्षेत्र के अंदर कुछ लोगों ने पशु पाल रखे हैं। जो कि ना सिर्फ नाली में गोबर या अन्य अवशेष बहाते हैं, बल्कि पशु जब खोल दिए जाते हैं तो शहर में जाम की स्थिति भी पैदा होती है। कानून व्यवस्था के विपरीत भी स्थिति पैदा हो जाती है। अगर पशु किसी को मार देता है, तो इसको लेकर बार-बार इन लोगों को आगाह भी किया गया। इनको ले जाकर कांजी हाउस में नगर पालिका अभियान चला रही है। इसमें कांजी हाउस में ले जा रहा है और हम और सीओ यहां पर व्यवस्था को संभालने के लिए मौजूद है।

Hindi News / Muzaffarnagar / पराली के बाद अब दूध डेयरियों पर शुरू हुई कार्रवाई, मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर दी हिदायत- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.