AIMIM प्रत्याशी को हिरासत में लेकर जीप में बैठाती पुलिस
By Election : मीरापुर उप चुनाव में चल रहे मतदान के बीच पुलिस ने एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अरशद राणा ने पुलिसकर्मियों पर बेटे के साथ अभद्रता करने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अरशद राणा बोले चुनाव आयोग से करुंगा शिकायत
पुलिस टीम ने अरशद राणा के बेटे को ककरौली से हिरासत में लिया है। आरोप है कि वो मोबाइल फोन लेकर बूथ के पास जा रहे थे। उधर अरशद राणा का कहना है कि उनका बेटे का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने जानबूझकर उनके बेटे को जीप में बैठा लिया। इस दौरान काफी धक्का-मुक्की भी हुई। अरशद राणा अपने बेटे को बचाते हुए दिखाई दिए लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे को जीप में बैठा लिया। अरशद राणा ने आरोप लगाया है कि वह चुनाव आयोग से इस पूरे मामले की शिकायत करेंगे।
अरशद राणा के बेटे के साथ पुलिस की खींचा-तानी और उसके जीप में बैठाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी के साथ अरशद राणा का एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा रहे हैं। कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि उनके बेटे को पुलिसकर्मियों ने थप्पड़ मारा। अरशद राणा पुलिस क्षेत्राधिकारी की गाड़ी रुकवाई और उनसे पूरे मामले की शिकायत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस गलत व्यवहार कर रही है जानबूझकर उनके बेटे को रोका गया और उसे थप्पड़ मारा गया। यह अलग बात है कि थप्पड़ मारने का आरोपी की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Muzaffarnagar / By Election : मीरापुर उप चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया