गांव फरीदपुर में चल रही थी चुनावी सभा
मीरापुर उप चुनाव में अब सभी दलों ने अपनी पूरी ताक झोंक दी है। सभी दल कस्बों से लेकर अलग-अलग गांवों में जाकर चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सांसद कादिर राणा सोमवार को बिना अनुमति के गांव फरीदपुर में चुनावी सभा कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस सूचना पर रामराज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार सड़क पर गाड़ियां खड़ी करके गांव में ही राजपाल के घर पर सभा चल रही थी। गाड़ियों के सड़क पर खड़ी करने से रास्ता अवरुद्ध हो गया था। पुलिस टीम के अनुसार जब उन्होंने मौके पर जाकर चुनावी सभा की अनुमति दिखाने के लिए कहा तो कोई भी आयोजक चुनावी सभा संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाया। 12 लोगों को किया गया नामजद
पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नागर ने पूछने पर बताया कि इस मामले में रामराज थाने में FIR दर्ज कराई गई है। पूर्व सांसद कादिर राणा के अलावा प्रेमपाल, राजपाल और कासिम समेत 12 लोगों को नामजद कराया गया है। इनके अलावा 20 अज्ञात लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।