मुजफ्फरनगर

By election : बिना अनुमति चुनावी सभा करने पर पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 27 पर FIR

By election : मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में चुनावी सभा चल रही थी। पुलिस का कहना है कि इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और जब अनुमति दिखाने के लिए कहा गया तो कोई अनुमति नहीं दिखाए पाए।

मुजफ्फरनगरNov 06, 2024 / 11:00 am

Shivmani Tyagi

पूर्व सांसद कादिर राणा की फाइल फोटो

By election : मीरापुर उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 27 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पूर्व सांसद पर बिना अनुमति के चुनावी सभा करने का आरोप है। इस रिपोर्ट में करीब 12 लोगों को नामजद किया गया है जबकि 20 से अधिक लोग अज्ञात हैं।

गांव फरीदपुर में चल रही थी चुनावी सभा

मीरापुर उप चुनाव में अब सभी दलों ने अपनी पूरी ताक झोंक दी है। सभी दल कस्बों से लेकर अलग-अलग गांवों में जाकर चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सांसद कादिर राणा सोमवार को बिना अनुमति के गांव फरीदपुर में चुनावी सभा कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस सूचना पर रामराज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार सड़क पर गाड़ियां खड़ी करके गांव में ही राजपाल के घर पर सभा चल रही थी। गाड़ियों के सड़क पर खड़ी करने से रास्ता अवरुद्ध हो गया था। पुलिस टीम के अनुसार जब उन्होंने मौके पर जाकर चुनावी सभा की अनुमति दिखाने के लिए कहा तो कोई भी आयोजक चुनावी सभा संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाया।
यह भी पढ़ें

Rampur News: भाजपा का सदस्यता अभियान पूरा, अब चुने जाएंगे मंडल अध्यक्ष

12 लोगों को किया गया नामजद

पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नागर ने पूछने पर बताया कि इस मामले में रामराज थाने में FIR दर्ज कराई गई है। पूर्व सांसद कादिर राणा के अलावा प्रेमपाल, राजपाल और कासिम समेत 12 लोगों को नामजद कराया गया है। इनके अलावा 20 अज्ञात लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Muzaffarnagar / By election : बिना अनुमति चुनावी सभा करने पर पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 27 पर FIR

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.