मुजफ्फरनगर

पंजाब से बिहार जा रहे मजदूरों को मुजफ्फरनगर में बस ने कुचला 6 की मौत, 4 घायल

Highlights

शराब के नशे में बताया जा रहा बस का चालक
सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर हुई दुर्घटना

मुजफ्फरनगरMay 14, 2020 / 10:44 am

shivmani tyagi

accident

सहारनपुर। पंजाब से पैदल बिहार लाैट रहे दस मजदूरों काे यूपी में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर राेडवेज ने बस ने कुचल दिया। इनमें से छह की माैत हाे गई जबकि चार घायल हैं इनमें से भी दाे की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

घटना जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की है। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर टोल के पास सहारनपुर की ओर से आ रही बस ने 10 मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें से छह मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। चार मजदूर घायल हो गए। माैके पर पहुंची पुलिस घायल मजदूरों काे लेकर अस्पताल पहुंची जहां से दाे काे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने राज्य भेजने का काम कर रहे हाें लेकिन इस घटना ने एक बार फिर मजदूरों के बदतर हालतों की पाेल खाेल दी है।
यह भी पढ़ें

आंधी-तूफान के बाद होगी तेज बारिश और ओलावृष्टि, इन राज्यों में बदलने जा रहा मौसम



भूखे प्यासे मजदूर पैदल ही अपने प्रदेश के लिए निकल रहे हैं। पंजाब और हरियाणा में काम करने वाले बिहार मध्य प्रदेश के मजदूर पुलिस के डर से रात के अंधेरे में अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। दिन में पुलिस इन्हे परेशान करती है ऐसे में यह मजदूर रात के अंधेरे में निकलते हैं। इसी वजह ने मुजफ्फरनगर में आज एक ऐसा भीषण हाद्से का रूप ले लिया।
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर देवबंद मार्ग पर पंजाब से चलकर बिहार को जाने वाले सैकड़ों मजदूरों के जत्थे पैदल ही जा रहे हैं। आज रात ऐसे ही 10 लोगों के एक जत्थे को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया यह रोडवेज बस आगरा से सहारनपुर प्रवासी मजदूरों को छोड़ कर वापस आगरा लौट रही थी। जानकारी के अनुसार बस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था और जैसे ही यह बस सहारनपुर की थाना देवबंद क्षेत्र की घलाैली चेक पोस्ट को पार कर मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा में घुसी तो टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पहले रोडवेज बस ने इन मजदूरों को कुचल दिया।
जानकारी के अनुसार रोडवेज बस संख्या यूपी 85 ए टी 0911 का ड्राइवर राजवीर पुत्र बालू बाबूलाल निवासी सुहाग नगर फिरोजाबाद बस को लेकर फरार होने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवाया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया है। मृतक वीरेंद्र पुत्र श्यामनाथ निवासी बख्तियारपुर पटना बिहार, हरेश पुत्रवती दुलारपुर गोपालगंज बिहार, विकास पुत्र हरेश साहनी दुलारपुर गोपालगंज बिहार, हरेश पुत्र जगत सिंह खजूरिया गोपालगंज बिहार, वासुदेव सिंह पुत्र जवाहर सिंह गोपालगंज बिहार, गुड्डू कुमार पुत्र बूंदा भोजपुर बिहार, की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / पंजाब से बिहार जा रहे मजदूरों को मुजफ्फरनगर में बस ने कुचला 6 की मौत, 4 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.