प्रदर्शन करती छात्रा आंचल चौधरी ने बताया कि हमारे पेपर लीक कर दिए गए हैं। किसी ने कहीं गलत काम किया है और सजा हमें भुगतनी पड़ रही है। हमारा बहुत पीक टाइम आ गया है। हमारी परीक्षा आने वाली है और साथ ही हमारी भर्ती परीक्षा भी आने वाली है और हमारे एग्जाम जल्दी कराने के बजाय निरस्त कर दिए गए हैं। अब कब डेट आएगी और कब हम परीक्षा में बैठेंगे। हम चाहते हैं कि 7 दिन के अंदर हमारी एग्जाम डेट जारी की जाए और इस एग्जाम की डेट भी आगे बढ़ाई जाए, क्योंकि हम इस डेट में नहीं बैठ पाएंगे। उसने कहा कि हमारा अब आंदोलन होगा। हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। हमारी मांगे पूरी होनी चाहिए, क्योंकि यह 75000 छात्र-छात्राओं के भविष्य का सवाल है। हमने इतनी मेहनत की है, लेकिन किसी और की गलती की वजह से हमारा पूरा साल बर्बाद हो जाए। हमें डेट आगे बढवानी है और हमें भर्ती परीक्षा में बैठना है और 7 दिन के अंदर-अंदर हमें बीटीसी के एग्जाम भी करवाने हैं।