धरने प्रदर्शन में शामिल लोगों ने देश के महापुरूषों को लेकर किए जाने वाली बयानबाजी को ओछी मानसिकता का परिचय बताते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू हों या फिर चौ. चरण सिंह व अटल बिहारी वाजपेयी जैसी तमाम शख्शियत हों सभी ने देश के निर्माण में अपना योगदान दिया है। ऐसे में भाजपा विधायक द्वारा नेहरू जी के प्रति अपमान जनक शब्दों का प्रयोग बेहद गंभीर बात है। उन्होंने भाजपा से ऐसे विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।