मुजफ्फरनगर

रेप पीडि़ता पर तेजाब फेंकने की घटना आई समाने तो भड़की बॉलीवुड अभिनेत्री ट्वीट पर कही बड़ी बात

Highlights

उन्नाव पीडि़ता को जलाने से एक दिन पहले महिला पर फेंका गया तेजाब
बालात्कार का केस वापस लेने के लिए बनाया जा रहा दबाव
घटना सामने आने पर बॉलीवुड अभिनेत्री

मुजफ्फरनगरDec 10, 2019 / 06:49 pm

Nitin Sharma

मुजफ्फरनगर। यूपी के (Unnao) उन्नाव में रेप पीडि़ता को जलाने से एक दिन पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 30 वर्षीय महिला पर चार युवकों ने तेजाब फेंक दिया। इसकी वजह आरोपियों द्वारा महिला पर बालात्कार का केस वापस लेने के लिए दबाव बनाना था। पीडि़ता के केस वापस न लेने पर आरोपियों ने जेल से छूटते ही इस वारदात को अंजाम दे दिया। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही इस वारदात पर (Bollywood Actress) बॉलीवुड अभिनेत्री (Richa Chadha) ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उनका यह (Tweet) ट्वीट जमकर (Retweet) रिट्वीट और (Social Media) सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है।

ट्वीट कर ऋचा चड्ढा ने ऐसे जाहिर किया गुस्सा

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में महिला के साथ ही (Acid) तेजाब डालने की वारदात के सामने आते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तो शुरू कर दी, लेकिन उस पर तेजाब डालने वाले फरार है। जिनकी धर पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई है। वही इस पर उन्होंने लिखा लगातार यूपी से इतनी वाहियात और दर्दनाक खबरें आ रही यूपी से ऐसा लगता है मानों दबंगों को कोई डर ही नहीं है पुलिस का ऋचा चड्ढा ने आगे लिखा की कहीं ऐसा न हो कि नारी देवी रूप धारण कर खुद ही इन महिशासुरों का वध करने के लिए तैयार हो जाये।

दिल्ली अग्निकांड: मौत से पहले मुशर्रफ ने दोस्त को रोते हुए किया फोन कहा-परिवार का ख्याल रखना, सुनें आखिरी इच्छा

रेप का मुकदमा वापस न लेने पर पीडि़ता पर डाला गया तेजाब

वहीं पुलिस के अनुसार (Muzaffarnagar) मुजफ्फरनगर आरोपी महिला पर अदालत से बलात्कार का मामला वापस लेने का दबाव बना रहे थे। उसके न मानने पर (Accused) आरोपियों ने महिला पर (Acid) तेजाब फेंक दिया। इस घटना में शामिल चारों लोगों की पहचान आरिफ, शाहनवाज, शरीफ और आबिद के रूप में की गयी है। पुलिस चारों का पत लगाने में जुटी है।

Hindi News / Muzaffarnagar / रेप पीडि़ता पर तेजाब फेंकने की घटना आई समाने तो भड़की बॉलीवुड अभिनेत्री ट्वीट पर कही बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.