17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नमाज पढ़ने को लेकर संघर्ष, तस्वीरों में देखें किस तरह मुकद्दस दिन पसरा सन्नाटा

ईद की नमाज को लेकर दो पक्षों में संघर्ष तेली और कुरैशी समाज के लोगों के बीच विवाद ईद के दिन भी नहीं भूले दुश्मनी!  

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar

आप तस्वीरों में देख सकते है, कि लोगों ने एक दूसरे के ऊपर पत्थर और ईट बरसाएं हैं। ये जफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा थ्रू की है, जहां आज सुबह ईद की नमाज पढने को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त संघर्ष हो गया। दरअसल ईदगाह पर नमाज पढने को लेकर तेली तथा कुरैशी समाज के लोगों के बीच पहले कहासुनी शुरू हुई। तभी किसी ने इमाम के साथ गाली-गलौज करने लगे, जिसका विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए।

muzaffarnagar

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ भोपा राम मोहन शर्मा, थाना भोपा प्रभारी तथा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एसपी देहात आलोक शर्मा और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।  

muzaffarnagar

दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ। जिसके चलते गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस संघर्ष में दोनों ओर से कई लोग चोटिल है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछ-ताछ कर रही है।

muzaffarnagar

दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग घरों में कैद हो गए हैं।

muzaffarnagar

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है और इस मामले में तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।