बता दें कि जहां एक ओर देशभर समेत यूपी और दिल्ली के कई स्थानों पर सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं मुजफ्फरनगर में बजरंग दल के जिला संयोजक पीयूष राणा ने पीएम मोदी को खून से पत्र लिख सीएए का समर्थन किया है। पीयूष राणा ने सीएए के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि मैं सपरिवार देशहित और हिंदू हित में लाए गए कानून का समर्थन करता हूं। उन्होंने पत्र लिखने के बाद राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों से प्रधानमंत्री का समर्थन करने का आह्वान भी किया है। खून से पत्र लिखने के पीछे कारण बताते हुए पीयूष राणा ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटियां सेंकने के लिए देश की जनता को गुमराह कर रही है और देश मे अराजकता का माहौल पैदा कर रही हैं।
पीयूष राणा ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए लाकर देश की अखंडता एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की पार्टियों ने वोट बैंक की राजनीति के चलते देश में अनाधिकृत रूप से करोड़ों की संख्या में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को बसाकर देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है व देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ किया है। आज बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रोहिंग्या देश में बसे हुए हैं एवं देश के अनेक क्षेत्र में नशा, लूट हथियार एवं गौ तस्करी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार ने देशहित में सीएए का निर्णय लिया है, अगर अन्य 3 देश से सताए गए अल्पसंख्यक हिंदू भारत में आएंगे तो यह निर्णय भारत माता के मुकुट को गौरवान्वित करेगा। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, अंकित पाल, अमन गोयल, सौरभ मित्तल, विकास पाल, अरुण मित्तल नीरज पाल, रवि आदि समेत बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।