दरअसल मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के जरोडा गांव का है , गांव के बाहर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है आरोप है कि इस बैंक का मैनेजर आये दिन ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करता रहता है । जिसके चलते गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बैंक मैनेजर की कार्यप्रणाली से नाराज होकर बैंक गेट के बाहर धरना पर्दशन किया ,धरना पर्दशन की सूचना मिलने पर मोके पर पहुची थाना मंसूरपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच धरना पर्दशन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाकर धरना पर्दशन समाप्त करवाया। जब इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव एहसान त्यागी से बात चीत की गई तो इन्होंने बताया कि काफी समय से बैंक मैनेजर की शिकायत मिल रही थी की मैनेजर के द्वारा किसी भी खाताधारकों के साथ सही तरीखे से व्यवहार नही किया जाता है ,गांव के अंदर ज्यादातर लोग अनपढ़ है और बैंक मैनेजर उन लोगो को समझाने की बजाय उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करती है । आये दिन किसी न किसी के साथ मे कोई न कोई नया मामला दिखाई देता रहता है ,इसी से परेशान होकर आज हम लोगो ने इस बैंक के बाहर धरना पर्दशन किया है ।