यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरे वेव से निपटने की तैयारी शुरू, हर जिले में बच्चों के लिए बन रहे ICU: योगी आदित्यनाथ दरअसल, कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं। सीएम योगी ने रविवार को गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मेरठ का दौरा किया। इसी कड़ी में सोमवार को उनके मुजफ्फरनगर दौरे का कार्यक्रम घोषित किया गया। जैसे ही उनके मुजफ्फरनगर दौरे की जानकारी मिली तो भाकियू मीडिया प्रभारी ने गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाली पंचायत को स्थगित करते हुए सीएम योगी के विरोध का ऐलान कर दिया, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के प्रयास के बाद आनन-फानन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की बैठक फिक्स की गई।
चौधरी नरेश टिकैत भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान और मंडल प्रभारी राजू अहलावत के साथ जिलाधिकारी के आवास पर पहुंचे। जहां काफी देर प्रशासन और भारतीय नेताओं के बीच वार्ता हुई। वार्ता के बाद चौधरी नरेश टिकैत ने अपनी घोषणा वापस लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोविड को लेकर मुजफ्फरनगर में आ रहे हैं। इसलिए वे उनका विरोध नहीं करेंगे, क्योंकि इस समय प्रदेश में फैली कोरोना बीमारी बेहद घातक है। सबसे पहले इससे निपटना जरूरी है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि गन्ने का भुगतान समय से किया जाए और किसी भी व्यक्ति को कोरोना इलाज में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।