मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने एक समारोह के दौरान मंच से कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद हटने से वे बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए लड़ाई लडऩे वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आत्मा को अब शांति मिलेगी। उनकी आत्मा कहेगी कि मोदी सरकार ने आज हमारे सपने को पूरा कर दिया है। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुंदर लड़की देखो और वहां शादी करो, यहां के चक्कर में क्यों पड़ रहे हो। मेरे पास मुस्लिम भाइयों के फोन आए उन्होंने कहा कि विधायक जी हमारा वहां कुछ जुगाड़ हो जाएगा। मैंने पूछा किस चीज का! तो उन्होंने कहा कि प्लाट और शादी का। मैंने कहा करवा देंगे। जरा वहां शांति हो जाने दो।
उन्होंने कहा कि देशभर में अनुच्छेद 370 हटने पर खुशियां मनाई जा रही हैं, उल्लास है। चाहे वह लद्दाख हो या लेह हो। मैंने वहां अपने एक जानने वाले को फोन किया था। हमने उनसे वहां एक प्लॉट का जुगाड़ करने के लिए कहा है। हमारे खतौली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बहुत इच्छा है कश्मीर में जाने की। यहां के युवा बहुत खुश हैं। मैं कहता हूं कि जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं गोरी लड़कियों से करा देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने से पहले वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार था। वहां की लड़की अगर यूपी के लड़कों से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म हो जाती थी। भारत की नागरिकता और कश्मीर की नागरिकता अलग यानी एक देश दो विधान कैसे होनी चाहिए और हमारे जो मुस्लिम कार्यकर्ता जितने भी यहां बैठे हैं उन्हें खुशी मनानी चाहिए। तुम भी शादी वहां करो कश्मीर गोरी लड़की से। इस विवादित बयानबाजी पर भाजपा विधायक की जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी भाजपा विधायक का यह बयान सुर्खियों में बना हुआ है। आलोचना को लेकर विधायक विक्रम सैना ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले से पूरे देश में खुशी का माहौल है। जम्मू-कश्मीर में कोई भी शादी कर सकता है। मैंने कोई गलत बयानबाजी नहीं की है।