यह भी पढ़ें
गठबंधन के बावजूद इस चुनाव में सपा ने नहीं दिया बसपा का साथ, बुरी तरह हारी BSP
विक्रम सिंह सैनी ने कहा कि देवबंद में रेलवे की आरक्षण खिड़की को भी बंद कर देना चाहिए। क्योंकि वहां दारुल उलूम देवबंद के छात्र रेलवे के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करते हैं। साथ ही उन्होंने वहां के छात्रों को सांड की संज्ञा दे डाली। जब मीडिया इस विषय पर सवाल किया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह अपनी ग्रामीण भाषा में हट्टे-कट्टे नौजवानों को सांड ही कहते हैं। उन्होंने सभी मदरसों की जांच करने की भी मांग उठाई है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कुछ मदरसों में आतंकवादी बनते हैं। हालांकि यह बात सभी मदरसों के लिए कहना ठीक नहीं है, लेकिन कुछ हैं जो लोग इस तरह का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में दूसरा पाकिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा। यह भी पढ़ें