scriptइस भाजपा विधायक के समर्थकों ने पुलिसकर्मी को सरेआम सुनाई गालियां-देखें वीडियो | BJP mla Vijay Kashyap supporters abusing with policeman | Patrika News
मुजफ्फरनगर

इस भाजपा विधायक के समर्थकों ने पुलिसकर्मी को सरेआम सुनाई गालियां-देखें वीडियो

समर्थकों द्वारा की गई बदसलूकी के बारे में विधायक ने कहा कि वहां भीड़ इकट्ठा थी, मुझे नहीं मालूम क्या हुआ।

मुजफ्फरनगरJan 29, 2018 / 09:18 pm

Rahul Chauhan

BJP MLa with supporters
मुजफ्फरनगर। वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजातों व बिना हेलमेट के सीज की गई बाइक नहीं छोड़े जाने पर भाजपा विधायक के समर्थकों ने पुलिस कर्मी के साथ बदसलूकी की। मामला जनपद मुज़फ्फरनगर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां अहिल्याबाई चौक पर रोजाना की तरह रविवार को भी कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
वीडियो में सुनें क्या-क्या कहा विधायक समर्थकों ने

उसी समय वहां से एक युवक विनय कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी नानोता (सहारनपुर) अपनी बाइक से गुजर रहा था तो युवक को पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के नाम पर रोक लिया और उससे वाहन से सम्बंधित कागजात मांगे, लेकिन बाइक सवार युवक के पास वाहन से सम्बंधित कोई भी कागजात और हेलमेट नहीं होने पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसकी बाइक सीज कर दी। जिसके बाद बाइक सवार ने पुलिस कर्मी को अपनी पहुंच का अहसास कराने के लिए चरथावल से भाजपा विधायक विजय कश्यप को फोन लगा दिया।
यह भी पढ़ें
पद्मावत: राखी सावंत ने खिलजी की तारीफ कर छिड़का करणी सेना के जख्मों पर नमक

यह भी पढ़ें
VIDEO: तीन तलाक के समर्थन में गए थे BJP नेता, महिलाओं ने किया कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

यह भी पढ़ें
बुलंदशहरः शादी का झांसा देकर दलित युवती से दो माह तक बलात्कार

यह भी पढ़ें
BSP के पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप व पत्नी देवेंद्री को साढ़े तीन साल की जेल

यह भी पढ़ें
Special report: UP के इस जिले में मजाक बन गई किसानों की कर्ज माफी योजना

यह भी पढ़ें
पद्मावत: बैकफुट पर आई करणी सेना, कहा- अब नहीं करेंगे फिल्म का विरोध

पूछे जाने पर विधायक विजय कश्यप ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने फोन पर बात करने से ये कहकर मना कर दिया कि ‘होगा विधायक हमें नहीं करनी बात’ ये जनप्रतिनिधि का अपमान है। समर्थकों द्वारा की गई बदसलूकी के बारे में विधायक ने कहा कि वहां भीड़ इकट्ठा थी, मुझे नहीं मालूम क्या हुआ। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनाक्रम की जानकारी देने के बाद भी विधायक के साथ आए लोगों ने न केवल गाली-गलौच की बल्कि धक्का-मुक्की भी की।

Hindi News / Muzaffarnagar / इस भाजपा विधायक के समर्थकों ने पुलिसकर्मी को सरेआम सुनाई गालियां-देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो