ताजा मामला जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां रामलीला टिल्ला पर सैनी समाज द्वारा महाराजा सैनी जयंती एवं सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह में बोलते हुए खतौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने एक बार फिर मुस्लिमों के लिए जहर उगलने का काम किया है। मौके पर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी सहित समाज के प्रतिष्ठित लोग भी इस मंच पर मौजूद थे।
दरअसल, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा से विधायक विक्रम सैनी जनपद में बड़प्पन के लिए प्रसिद्ध हैं। हालांकि लोगों के बीच अक्सर अपने बयानबाजी के लिए अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ। रामलीला टिल्ला पर सैनी समाज द्वारा महाराजा सैनी जयंती एवं सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह में बोलते हुए उन्होंने मुस्लिमों को निशाना बनाते हुए उन्होंने खुद को हिंदूवादी नेता बताया और कहा कि मैं जातिवाद में कम विश्वास करता हूं, हमारा देश का नाम हिंदुस्तान है यह हिंदुओं का देश है। कुछ नालायक नेताओं ने इन दाढ़ी वालों को यहां रोक दिया था। जो हम आज मुसीबत में हैं ये भी अगर चले जाते तो जो ढ़ेर सारी जमीन घेरे बैठे हैं। ये भी सारी आज हिंदुओं की होती।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह बोलते हैं सबका साथ सबका विकास, कोई जातिवाद नहीं कोई धर्म वाद नहीं। अगर प्रमाण पत्र मिलते हैं चाहे कर्ज माफी के हो चाहे कन्या दान के हो। कुछ भी हो बिना जाति भेद के सबको समान रूप में लाभ मिलता है। अब से पहले जिसकी जितनी लंबी दाढ़ी होती थी उसे उतना लंबा चेक मिलता था। उन्होंने बताया कि एक बार ओलावृष्टि होने के कारण गेहूं सारे समाप्त हो गए थे। मेरे गांव की भी बुरी हालत थी और पटवारी आता था उनके मोहल्लों में जाता था, उनके नुकसान के चैक बनाता था। हमने कहा कि हमारी क्या गलती है। मैंने उस समय तहसीलदार को धमकाया और फोन किया था कि जो तुम चेहरा देखकर चेक बना रहे हो वह अच्छी बात नहीं है। अगर हम आवाज उठाएंगे तो ऐसी किसी की ताकत नहीं है कि हमें हमारा हिस्सा ना मिले।
इसके बाद विधायक ने अपने समाज के संगठन पर व्यंग करते वह कहा कि संगठन के लोग कहते हैं कि हमारी सेना बननी चाहिए। ऐसे सेना कैसे बनेगी जब हमारे बच्चे 8 बजे उठते हैं उन्हें जल्दी उठाओ चार बजे उनके पिछवाड़े पर डंडा मार दो। इस दौरान विधायक ने ये भी कहा कि मैं भी सेना में भर्ती होना चाहता था लेकिन क्या करूं मेरी सेहत ही नहीं बन पाई। नव वर्ष पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि यह ईसाइयों का त्यौहार है और जो लोग सुबह से बधाई देने के लिए मुझे फोन कर रहे थे उन्हें भी मैंने यही बात समझाई है।