मुजफ्फरनगर

VIDEO: बीजेपी विधायक और मंत्री कपिल देव अग्रवाल का विवादित बयान

Highlights

प्रदेश मंत्री का विवादित बयान आया सामने
गलत काम में भी साथ देने का किया वादा
खुद को कमजोर समझने की जरूरत नहीं-कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगरOct 01, 2019 / 03:28 pm

Ashutosh Pathak

मुज़फ्फरनगर। विवादित और बेतुके बयानों में अक्सर बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों का नाम सबसे ऊपर रहता है। एक बार फिर बीजेपी के प्रदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एक नहीं बल्कि कई विवादित बयान दिए। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज अब इतना मजबूत है कि अगर कोई हमारी तरफ आंख निकाल ले तो उसकी दोनों आंखे निकालने की हमारे पास हिम्मत है…बनिये को बनिया मारे या करतार,ये ही नहीं मंत्री जी ने तो यहां तक कह डाला कि आप सही काम के लिए तो मेरे पास आयेंगे ही वो काम तो होगा ही…लेकीन अगर कोई गलत काम भी कराना होगा तब भी मैं आपके साथ हूं…कहीं भी कमजोर मानने की खुद को जरूरत नहीं है…गलत में भी में साथ हूं।

Hindi News / Muzaffarnagar / VIDEO: बीजेपी विधायक और मंत्री कपिल देव अग्रवाल का विवादित बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.