24 घंटे में बुलंदशहर पुलिस आैर बदमाशों के बीच तीसरी मुठभेड़, एनकाउंटर में इनामी बदमाश घायल
क्षेत्रिय नेताआें के साथ स्वतंत्र देव ने की बैठक
प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री और वर्तमान में प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को शामली में पहुंचे थे। शामली में स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व सांसद हुकुम सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली। बैठक में उन्होंने कैराना में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को करने के लिए दिशा निर्देश दिए। वहीं स्वतंत्र देव सिंह ने कैराना लोकसभा के उपचुनाव को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह किसी भी सूरत में कैराना नहीं आने चाहिए क्योंकि गोरखपुर और फूलपुर में आने के बाद पार्टी की किरकिरी हुई है। वही स्वतंत्र देव सिंह ने दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को इशारों-इशारों में कैराना लोकसभा सीट से उपचुनाव का प्रत्याशी बताकर चुनावी तैयारियां करने के निर्देश दिए।
बड़ी खबर :यूपी के इस एयरपोर्ट पर उतरेंगे सबसे बड़े प्लेन, ये होगी खासियत
इस सवाल पर यह बोले स्वतंत्र देव सिंह
वहीं शामली में बालू के खनन पॉइंट से ओवरलोड भरे जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ओवरलोडिंग को चलने दो इससे गरीबों का भला होगा। अब ऐसे में मंत्री जी को कौन समझाए कि ओवरलोड वाहनों से जनता का भला तो नहीं होता लेकिन सड़कें टूट जाती हैं।