मुजफ्फरनगर

हाईवे पर दाैड़ रहे बिस्किट से भरे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Highlights
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की हरिद्वार शाखा से बिस्किट लेकर सूरत जा रहा था ट्रक। दिल्ली-देहारदून हाईवे पर मुजफ्फरनगर के पास हुई दुर्घटना।

मुजफ्फरनगरMay 26, 2020 / 11:14 pm

shivmani tyagi

truck

मुजफ्फरनगर. COVID-19 virus काे लेकर चल रहे लॉकडाउन में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर मंगलवार काे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिस्किट से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थिति को भांपकर ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें

आजम खान के गढ़ में कोरोना का कहर, बनाए गए नए हॉटस्पॉट, 167 पहुुंची मरीजों की संख्या

घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार ट्रक योग गुरु स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि का था जो बिस्किट लेकर हरिद्वार से सूरत जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाने की काेशिश की जा रही है कि आग किन कारणों से लगी।
यह भी पढ़ें

बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस बीच जमकर हुई ‘ठायं-ठायं’, दिखा खौफनाक मंजर

घटना थाना छपार क्षेत्र की है। यह एनएच 58 पर रामपुर तिराहा से कुछ ही दूरी पर दाैड़ते ट्रक में आग लग गई। याेग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि से बिस्किट लेकर यह ट्रक सूरत जा रहा था। रामपुर तिराहा के निकट पहुंचते ही अचानक इस ट्रक में आग लग गई।
यह भी पढ़ें

10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, राजीव सब्बरवाल मेरठ जोन के नए एडीजी

ट्रक ड्राइवर ने एमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राईवर के कूदते ही यह ट्रक धूं-धूंकर जल उठा और लपटों ने विकराल रूप धार कर लिया। ट्रक में आग लगने की घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई तो दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग की लपटों पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें

दफ्तर खुलते ही यूपी के इस जिले में हाे गए 321 बैनामे, डेढ़ कराेड़ से अधिक का मिला राजस्व

राहत भरी बात यह है कि इस दुर्घटना में काेई हताहत नहीं हुआ। लाखों रुपये कीमत के बिस्किट जल गए हैं और ट्रक भी 70 फीसदी जल गया है। दमकल विभाग की टीम ने चालक से पूछताछ की है लेकिन दाैड़ते ट्रक में आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल सका है।

Hindi News / Muzaffarnagar / हाईवे पर दाैड़ रहे बिस्किट से भरे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.