मुजफ्फरनगर

Bird Mahotsav: भारत की सबसे खूबसूरत Wetland पर विदेशी पक्षी ने किया सांप का शिकार, देखें वीडियो

Highlights:
-हैदरपुर वेटलैंड 3000 एकड़ के क्षेत्रफल में करीब 15 किलोमीटर के दायरे में गंगा किनारे फैला हुआ है
-इसमें पक्षियों को देखने के बारह वॉच हट व एक वॉच टावर बनाया गया है
-अब तक यहां 235 से अधिक प्रजाति के पक्षियों की पहचान की गई है

मुजफ्फरनगरFeb 04, 2020 / 12:50 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। जनपद में चल रहे दो दिवसीय बर्ड महोत्सव का सोमवार को विधिवत रूप से समापन किया गया। जिसमें जल शक्ति मंत्रालय के सचिव व सहारनपुर आयुक्त ने वन-विभाग व डब्लूडब्लूएफ के अधिकारियों के साथ गंगा बैराज पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसका समापन किया गया। इस दौरान कैमरे में विदेशी पक्षी सांप का शिकार करते हुए भी कैद हुआ।
यह भी पढ़ें

फरवरी में जन्मे लोगों में होती हैं कुछ खास आदतें, जिंदगी में हासिल करते हैं अलग मुकाम

दरअसल, रामराज के गंगा बैराज पर स्थित हैदरपुर झील के निकट स्थित सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस पर आयोजित दो दिवसीय वर्ल्ड वेटलैंड डे कार्यक्रम में पहुंचे जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सचिव यूपी सिंह व उनकी पत्नी अर्चना सिंह तथा सहारनपुर मण्डलायुक्त संजय कुमार, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सीईओ रवि सिंह, जिलाधिकारी बिजनौर रमाकांत पाण्डेय व वन विभाग ऑब्जर्वर वी के जैन ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में आये स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नागरिकों व पक्षी विशेषज्ञों को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर पर प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील, नदिया एवं वन्य जीव की रक्षा करने व उनके संवर्धन करने व हैदरपुर वेटलैंड में निवास करने वाले वन्य-जीव व पक्षियों की रक्षा करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें

मोदी सरकार के बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया जानकर आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

बता दें कि हैदरपुर वेटलैंड 3000 एकड़ के क्षेत्रफल में करीब 15 किलोमीटर के दायरे में गंगा किनारे फैला हुआ है। इसमें पक्षियों को देखने के बारह वॉच हट व एक वॉच टावर बनाया गया है। अब तक यहां 235 से अधिक प्रजाति के पक्षियों की पहचान की गई है। जिसमें 96 प्रवासी पक्षी व 139 अप्रवासी पक्षी हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसे 6 वेटलैंड हैं। इसमे हैदरपुर वेटलैंड जैसा हैदरपुर वेटलैंड गंगा किनारे है, ऐसा वेटलैंड भारत मे कहीं और नहीं है।

Hindi News / Muzaffarnagar / Bird Mahotsav: भारत की सबसे खूबसूरत Wetland पर विदेशी पक्षी ने किया सांप का शिकार, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.