यह भी पढ़ें
फरवरी में जन्मे लोगों में होती हैं कुछ खास आदतें, जिंदगी में हासिल करते हैं अलग मुकाम
दरअसल, रामराज के गंगा बैराज पर स्थित हैदरपुर झील के निकट स्थित सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस पर आयोजित दो दिवसीय वर्ल्ड वेटलैंड डे कार्यक्रम में पहुंचे जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सचिव यूपी सिंह व उनकी पत्नी अर्चना सिंह तथा सहारनपुर मण्डलायुक्त संजय कुमार, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सीईओ रवि सिंह, जिलाधिकारी बिजनौर रमाकांत पाण्डेय व वन विभाग ऑब्जर्वर वी के जैन ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आये स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नागरिकों व पक्षी विशेषज्ञों को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर पर प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील, नदिया एवं वन्य जीव की रक्षा करने व उनके संवर्धन करने व हैदरपुर वेटलैंड में निवास करने वाले वन्य-जीव व पक्षियों की रक्षा करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें