मुजफ्फरनगर

भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, उपचुनाव पर भी हुई भाजपा-रालोद की बैठक

बिजनौर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर बीजेपी और रालोद के बातचीत हुई।

मुजफ्फरनगरAug 12, 2024 / 09:00 pm

Anand Shukla

Bhupendra Chaudhary: किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का सोमवार को बिजनौर के नुमाइश मैदान चौक पर अनावरण किया गया। प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया। पूर्व पीएम की प्रतिमा का निर्माण नगरपालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह और उनके पति डॉ. बीरबल सिंह द्वारा कराया गया है। इस अवसर पर भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
इसके बाद मुजफ्फरनगर जनपद में मीरापुर उपचुनाव को लेकर शुकतीर्थ में भाजपा और रालोद की संयुक्त बैठक हुई। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया शामिल हो रहे हैं। अभी तक माना जा रहा है कि मीरापुर सीट रालोद के हिस्से में रहेगी।

किसानों के दिलों में बसते हैं चौधरी चरण सिंह

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “मुझे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला। उन्होंने हमेशा देश के किसानों के लिए काम किया है। आज भी किसानों के दिलों में चौधरी चरण सिंह बसते हैं। उन्होंने देश के किसानों के लिए जीवन भर कार्य किया।”
उन्होंने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने अधिकारियों के संग की बैठक, बोले- हर गांव में जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो

भूपेंद्र चौधरी ने सपा पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा का चरित्र माताओं-बहनों के बारे में कैसा रहा है, सब जानते हैं। जो बयान सपा नेता दे चुके हैं वे जगजाहिर हैं। योगी मोदी की सरकार संकल्पित है कि जो भी बेटी-बहनों के साथ दरिंदगी करेगा, उनके खिलाफ हमारी सरकार कठोरता से कार्रवाई करेगी, जो नजीर बनेगी।
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का वैचारिक गठबंधन नहीं है। यह गठबंधन स्वार्थी लोगों का गठबंधन है। स्वार्थी लोगों ने तात्कालिक परिस्थिति को देखकर गठबंधन किया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी आम आदमी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Muzaffarnagar / भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, उपचुनाव पर भी हुई भाजपा-रालोद की बैठक

लेटेस्ट मुजफ्फरनगर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.