यह भी पढ़ें
Noida: डेयरी से दूध ले जाते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल- देखें Video
रविदास मंदिर भी गए चंद्रशेखर नूरा के घर जाने से पहले भीम आर्मी मुखिया नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू गांव में स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। वहां भारी संख्या में दलित और मुस्लिमों ने उनका स्वागत किया। मंदिर में ही चंद्रशेखर ने एक पाठशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है, फिर भी उन्हें दिल्ली में जेल भेज दिया गया। वह जो कुछ भी करते हैं, संविधान के अनुसार करते हैं। अगर संविधान के अनुसार काम करना क्राइम है तो वह यह अपराध करता रहेंगे। सरकार पर साधा निशाना चंद्रशेखर ने रविदास मंदिर में बनी पाठशाला में ही लोगों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ाई। उसके बाद वह खालापार निवासी नूरा के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। चंद्रशेखर ने कहा कि यहां जो कुछ हुआ, वह बहुत गलत है। वह इस परिवार के लिए अपने खून का एक-एक कतरा दे देंगे। उनके लोगों की कुर्बानी को पैसों से नहीं तोला जा सकता है।
यह भी पढ़ें