मुजफ्फरनगर

Video: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने रविदास मंदिर में लोगों को पढ़ाई संविधान की प्रस्तावना

Highlights

Chandrashekhar हिंसा में मारे गए नूरा के घर भी पहुंचे
कहा- इस परिवार के लिए अपने खून का एक-एक कतरा दे देंगे
धारा 144 के उल्‍लंघन पर पुलिस ने दिया नोटिस

मुजफ्फरनगरJan 21, 2020 / 11:09 am

sharad asthana

मुजफ्फरनगर। जनपद में 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुई हिंसा में नूरा की मौत हो गई थी। उनके घर लगातार सियासी लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। रालोद नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) और कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) नूरा के घर जा चुके हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के नेताओं ने आथिर्क मदद दी थी। रविवार को भीम आर्मी (Bhim Army) के संस्थापक चंद्रशेखर (Chandrashekhar) नूरा के परिजनों को सांत्वना देने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुंचे।
यह भी पढ़ें

Noida: डेयरी से दूध ले जाते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल- देखें Video

रविदास मंदिर भी गए चंद्रशेखर

नूरा के घर जाने से पहले भीम आर्मी मुखिया नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू गांव में स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। वहां भारी संख्या में दलित और मुस्लिमों ने उनका स्वागत किया। मंदिर में ही चंद्रशेखर ने एक पाठशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि उन्‍होंने कोई गलत काम नहीं किया है, फिर भी उन्‍हें दिल्ली में जेल भेज दिया गया। वह जो कुछ भी करते हैं, संविधान के अनुसार करते हैं। अगर संविधान के अनुसार काम करना क्राइम है तो वह यह अपराध करता रहेंगे।
सरकार पर साधा निशाना

चंद्रशेखर ने रविदास मंदिर में बनी पाठशाला में ही लोगों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ाई। उसके बाद वह खालापार निवासी नूरा के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। चंद्रशेखर ने कहा कि यहां जो कुछ हुआ, वह बहुत गलत है। वह इस परिवार के लिए अपने खून का एक-एक कतरा दे देंगे। उनके लोगों की कुर्बानी को पैसों से नहीं तोला जा सकता है।
यह भी पढ़ें

यूपी में सरकारी कर्मचारी के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, आप भी पढ़ें क्या बोल रहा था आरोपी

सीएए पर यह कहा

सीएए पर उन्‍होंने कहा कि सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट तीन देशों की छह जातियों के लोगों को नागरिकता देता है। इसके अलावा और भी देश हैं, जहां लोगों को सताया गया। जैसे श्रीलंका में तमिल को सताया गया। तिब्बत में बौद्धों को परेशान किया गया। हमारे देश में मुसलमान को सीएए से बाहर रखने का मकसद यही है कि वह लोग धर्म के नाम पर बंटवारा चाहते हैं। यह लोकतांत्रिक देश है। यहां धर्म के नाम पर कोई कानून नहीं बनेगा। अगर कोई बनाता है तो वह क्राइम करता है। वहीं, मुजफ्फरनगर पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर चंद्रशेखर को नोटिस भी दिया।

Hindi News / Muzaffarnagar / Video: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने रविदास मंदिर में लोगों को पढ़ाई संविधान की प्रस्तावना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.