यह भी पढ़ें
मुठभेड़ से थर्राया यूपी का यह शहर: पुलिस ने एक बदमाश को किया पस्तआपको बता दें कि मामला भवन थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का है। यहाँ 27 मई को एक युवती का अपहरण हो गया था। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से भी की थी, लेकिन शिकायत के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया था। घटना के दो दिन बाद अचानक युवती घर वापस लौट अपनी आप बीती सारी आप परिजनों को बतायी। पीड़ित युवती का आरोप है कि क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर निवासी शुभम उसे अगवाह कर ले गया था और दो दिन तक उसे बंधक बना कर रखा। इसे लेकर पीड़ित परिजन थाने पहुँचे ओर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आयी थी, लेकिन आरोपी से साठ-गांठ कर आरोपी को थाने से छोड़ दिया गया, जिसके बाद से आरोपी के हौसले ओर बुलंद हो गए। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी दबंग युवक पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। दरअसल आरोपी शुभम भीमआर्मी का सदस्य है, जिससे आहत होकर मंगलवार को पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपियों से जान से खतरा जताते हुए जल्द ही गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल, एसपी देवरंजन वर्मा ने इस पूरे मामले की जांच सीओ भवन अरविंद राठौर को सौप दी है ।