मुजफ्फरनगर

बजरंग दल की चेतावनी, कहा- किसी कीमत पर नहीं चलने देंगे दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’

Highlights- Deepika Padukone की JNU छात्रों से मुलाकात के बाद फिल्म छपाक को लेकर विरोध प्रदर्शन- बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए फिल्म के पोस्टर फाड़े- बजरंग दल नेता शैंकी शर्मा ने दी Chhapak Movie नहीं चलने देने की चेतावनी

मुजफ्फरनगरJan 11, 2020 / 12:49 pm

lokesh verma

मुजफ्फरनगर. फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जेएनयू (JNU) छात्रों से मुलाकात के बाद उनकी नई फिल्म छपाक (Chhapak) को लेकर कहीं विरोध प्रदर्शन तो कहीं समर्थन में लोग खड़े नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में फिल्म छपाक का विरोध किया है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित एक मॉल में लगी छपाक फिल्म का विरोध करने के लिए पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले। इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दौड़ा लिया। इस दौरान एक कार्यकर्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान बजरंग दल नेता शैंकी शर्मा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हम लोग मुजफ्फरनगर में फिल्म का विरोध करेंगे और इसे बिल्कुल भी चलने नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- हिंदुस्तान में पीड़ित मुस्लिम पाकिस्तान चले जाएं, देखें Video

दरअसल, मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड का है। जहां शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मॉल में बने सिनेमा हॉल में लगी फिल्म छपाक के फ्लेक्स को उतार लिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं से फ्लेक्स छीनने का प्रयास भी किया, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए फ्लेक्स को फाड़ दिया। इस बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बजरंग दल के लोगों को दौड़ा दिया।
इस दौरान बजरंग दल नेता शैंकी शर्मा ने कहा कि हमने छपाक फिल्म के माध्यम से दीपिका का विरोध किया है। क्योंकि जेएनयू में रोजाना राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं, सड़कों पर आमजन को परेशान किया जा रहा है। वहां के छात्र पढ़ाई न कर सरकार के काम में दखलंदाजी कर रहे हैं। सड़कों पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। विरोध के नाम पर हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू में उन लोगों को समर्थन देने गई थीं। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण चाहती तो उस मां से भी मिल सकती थी, जो 7 साल से अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है। दीपिका उन एबीवीपी छात्रों से भी मिल सकती थी, जो घायल हुए हैं। इन सबसे न मिलकर वह जेएनयू में उन लोगों से मिलीं, जो राष्ट्रविरोधी और हिंदू विरोधी नारे लगा रहे हैं। इसलिए हम उनकी छपाक फिल्म का विरोध कर रहे हैं। हमारा संगठन राष्ट्रवादी और हिंदूवादी संगठन है। हम हर तरह से प्रशासन के साथ हैं। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे कानून में बाधा पड़े। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम मुजफ्फरनगर में फिल्म का विरोध करेंगे और इसे बिल्कुल भी चलने नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें

सपा नेताओं ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- छपाक फिल्म देखने से रोका- देखें वीडियाे

Hindi News / Muzaffarnagar / बजरंग दल की चेतावनी, कहा- किसी कीमत पर नहीं चलने देंगे दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.