दरअसल, मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड का है। जहां शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मॉल में बने सिनेमा हॉल में लगी फिल्म छपाक के फ्लेक्स को उतार लिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं से फ्लेक्स छीनने का प्रयास भी किया, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए फ्लेक्स को फाड़ दिया। इस बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बजरंग दल के लोगों को दौड़ा दिया।
इस दौरान बजरंग दल नेता शैंकी शर्मा ने कहा कि हमने छपाक फिल्म के माध्यम से दीपिका का विरोध किया है। क्योंकि जेएनयू में रोजाना राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं, सड़कों पर आमजन को परेशान किया जा रहा है। वहां के छात्र पढ़ाई न कर सरकार के काम में दखलंदाजी कर रहे हैं। सड़कों पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। विरोध के नाम पर हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू में उन लोगों को समर्थन देने गई थीं। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण चाहती तो उस मां से भी मिल सकती थी, जो 7 साल से अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है। दीपिका उन एबीवीपी छात्रों से भी मिल सकती थी, जो घायल हुए हैं। इन सबसे न मिलकर वह जेएनयू में उन लोगों से मिलीं, जो राष्ट्रविरोधी और हिंदू विरोधी नारे लगा रहे हैं। इसलिए हम उनकी छपाक फिल्म का विरोध कर रहे हैं। हमारा संगठन राष्ट्रवादी और हिंदूवादी संगठन है। हम हर तरह से प्रशासन के साथ हैं। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे कानून में बाधा पड़े। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम मुजफ्फरनगर में फिल्म का विरोध करेंगे और इसे बिल्कुल भी चलने नहीं देंगे।