यह भी पढ़ेंः Honour Killing: परिजनों ने पहले बेटी का शव पहचानने से किया इनकार, फिर गुपचुप किया सुपुर्द-ए-खाक, तनाव गश्त के समय बदमाशों ने बोला हमला मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे झिंझाना थाना क्षेत्र की कमालपुर चेक पोस्ट पर सिपाही संसार सिंह और होमगार्ड संजीव की ड्यूटी थी। रात्रि में करीब 11 बजे सिपाही व होमगार्ड जब मार्ग पर गश्त कर रहे थे तो उसी समय दो बाइकों पर आधा दर्जन बदमाश आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने बाइक की गति और बढ़ा दी। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते उनका पीछा करके रोक लिया। इसी बीच बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली होमगार्ड संजय के सीने में जा लगी। इसके बाद बाइक पर सवार दोनों पुलिसकर्मी खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिर पड़े। बाइक संजय चला रहा था।
यह भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी हत्याकांड का खुलासा करने के लिए योगी सरकार ला रही ये नई मशीन गोली मारने के बाद मारपीट भी की इनके गिरने के बाद बदमाश इनके पास पहुंचे आैर दोनों की जमकर पिटाई की आैर जाते-जाते बदमाश सरकारी रायफल लूट कर फरार हो गए। वारदात की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में जिले के एसपी दिनेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और एक टीम गंभीर घायल होमगार्ड और पुलिसकर्मी को उपचार के लिए शामली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने होमगार्ड की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जबकि एसपी खुद पूरे मामले की कमान संभालते हुए बदमाशों की तलाश को जंगल में घंटों कांबिंग की। घंटों चली पुलिस की कांबिंग के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं वारदात की सूचना पर सहारनपुर मंडल डीआईजी शरद सचान भी घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों के बारे में विस्तार से जानकारी की।