मुजफ्फरनगर

बच्ची ने लिया जन्म, परिजनों ने रखा नाम कोरोना कुमारी

देश में फैले कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रयासरत है
 

मुजफ्फरनगरApr 18, 2020 / 10:01 am

virendra sharma

मुजफ्फरनगर। देश में फैले कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रयासरत है। वैश्विक माहमारी को देवीय आपदा समझकर घर मे जन्म लेने वाले नवजात बच्चों का नामकरण कोरोना वायरस से करते नजर आ रहे है। जनपद में एक परिवार में बच्ची ने जन्म लिया। परिवार के लोगों ने उसका नाम कोरोना कुमारी रखा है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला आनंदपुरी निवासी राजीव पाल की पत्नी ने गुरुवार सुबह एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। राजीव की तीसरी बेटी के जन्म होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। कोरोना वायरस को देखते हुए परिवार के लोगों ने बच्ची का नामकरण करते हुए कोरोना कुमारी रख दिया। परिवार का मानना है कि कोरोना वायरस एक महामारी के साथ साथ देवीय प्रकोप है। राजीव ने बताया कि महामारी से छुटकारा पाने के लिए बेटी का नाम कोरोना कुमारी रखा है।
राजीव की बड़ी बेटी कामिया पाल का कहना है कि छोटी बहन आने से खुश हुई है। विश्वभर में कोरोना वायरस फ़ैल रहा है। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना वायरस के खत्म होने तक घरों में रहे। उन्होंने कहा कि बच्ची के नाम रखने से कोरोना यादगार बना रहेगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / बच्ची ने लिया जन्म, परिजनों ने रखा नाम कोरोना कुमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.