काला के गांव में सरगर्मी बढ़ी वाजिद काला के गांव में पुलिस की सरगर्मी बढ़ गई है। मुकीम काला गिरोह से जुड़े व उन्हें संरक्षण देने वाले लोगों को भी पुलिस ने रडार पर लिया है। पुलिस ने उनकी भी घेराबंदी शुरू कर दी है। बदमाशों की सुरागरशी व तलाश को चौसाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की कांबिंग भी चल रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
जिले में हुई बड़ी वारदात जनपद में हुई पुलिस के हथियार लूट की इस बड़ी वारदात के बाद से सहारनपुर रेंज के डीआईजी शरद सचान और एसपी शामली दिनेश कुमार घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंच गए थे। वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस इनामी बदमाश वाजिद उर्फ काला और जेल में बंद चर्चित गैंग के सरगना मुकीम की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज घटना के अगले दिन पुलिस ने गंभीर घायल होमगार्ड संजय के साथी हेड कॉस्टेबल संसार सिंह की तहरीर पर थाना झिंझाना में आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी शामली दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर के पुलिस की टीम काम कर रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
यह था पूरा मामला गौरतलब है कि चौसाना पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड संजय निवासी दूधला थाना गंगोह सहारनपुर व हेड कांस्टेबिल संसार सिंह क्षेत्र की अस्थाई चौकी कमालपुर पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच दो बाइकों पर आधा दर्जन बदमाश वहां पहुंचे और उन पर हमला कर होमगार्ड को गोली मार दी थी। हेड कांस्टेबिल संसार सिंह पर लाठी और राइफल की बट से हमला किया। इसके बाद हेड कांस्टेबल संसार सिंह और होमगार्ड की राइफल लूट ले गए।