scriptयोगी राज में बाबू को रिश्वत लेना पड़ा भारी, एंटी करप्शन टीम ने एेसे पकड़ा रंगे हाथ, देखें वीडियो | Anti corruption team arrested government employees taking bribes | Patrika News
मुजफ्फरनगर

योगी राज में बाबू को रिश्वत लेना पड़ा भारी, एंटी करप्शन टीम ने एेसे पकड़ा रंगे हाथ, देखें वीडियो

घर में जनरेटर का तार पड़ा देख अवैध घोषित कर युवक को दिखाया था कार्रवार्इ का डर
 

मुजफ्फरनगरMar 07, 2018 / 01:04 pm

Nitin Sharma

muzaffarnagar anti corruption team

मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर में मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के एक बाबू को 22 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव चंदसीना निवासी एक व्यक्ति से खतौली के अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात बाबू आनंद कुमार उनसे एक घरेलू कनेक्शन के मामले में 22 हज़ार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित द्वारा 15 हज़ार रुपये आरोपी बाबू को पहले भी दिए गए थे। मगर 22 हजार रुपये की रिश्वत मांगने पर पीड़ित ने मेरठ की एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और सारा मामला उन्हें बता दिया जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी बाबू को 22 हज़ार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। और रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ खतौली थाने में मुकदमा दर्ज करा आगे की कार्रवार्इ शुरु कर दी है।

 

यह भी पढ़ें

Video:इंजीनियर ने पांच मिनट में एटीएम मशीन से एेसे चुना लिए 18 लाख रुपये

इसलिए रिश्वत मांग रहा था बाबू

दरअसल थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव चंदसीना निवासी मेहराज व उसके भाई का खतौली में सराफान मोहल्ले में एक पुराना मकान है शिकायतकर्ता मेहराज के अनुसार उस मकान में उनके दादा रहम इलाही के नाम से बिजली का कनेक्शन चल रहा था। उसी मकान में जेनरेटर का केवल भी पड़ा था। जिसे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अवैध घोषित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। जिसमें पीड़ितों द्वारा बिजली विभाग के इस बाबू आनंद कुमार से संपर्क किया गया, तो इसने 70 हज़ार का खर्चा बताते हुए उसे 37 हज़ार रुपये में निपटाने के सौदा कर लिया। जिसमे पीड़ित से आरोपी बाबू ने 15 हज़ार रुपये पहले ले लिए थे। इसके बाद 22 हज़ार रुपये बाद में देने की बात हुई थी।

यह भी पढ़ें

बसपा ने योगी सरकार के इस फैसले के खिलाफ खोला मोर्चा

टीम ने रिश्वत लेते समय दबोचा बाबू

पीड़ित द्वारा सोमवार को रिश्वतखोर इस बाबू की शिकायत मेरठ की एंटी करप्शन टीम को की गई जिसके बाद टीम ने पीड़ित की शिकायत पर खतौली पहुंचकर आरोपी बाबू को उसी के कार्यालय से पीड़ित से 22 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक जे के तोमर ने बताया कि शिकायतकर्ता मेहराज से आरोपी बाबू 22 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जिसकी उन्होंने मेरठ एंटी करप्शन टीम को शिकायत की और आज हमने इसे मौके से 22 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / योगी राज में बाबू को रिश्वत लेना पड़ा भारी, एंटी करप्शन टीम ने एेसे पकड़ा रंगे हाथ, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो