दंगों में मारे गये। सचिन और गौरव की बरसी पर आज उनके गांव मलिकपुरा में हवन पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप, बुढाना से विधायक, उमेश मलिक खतौली से विधायक विक्रम सिंह सैनी, स्वामी यशवीर महाराज और भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी सहित दर्जनों भाजपा नेता व सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। जहां उन्होंने हवन पूजन के बाद मृतक सचिन व गौरव के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि हम हर वर्ष यहां आते है याद करने के लिए यह आना जरूरी है। हर साल यहां आता हूं और उस पल को याद करते की जो 2013 में मुजफ़्फरनगर के हालात बिगड़े थे। कितने बुरे हालात में ये जनपद रहा और हम ईश्वर से ये प्रार्थना करते है कि कभी भी मुजफ़्फरनगर में ऐसे हालात न रहे शांति रहे और उस दौरान जो दंगे में पीडि़त थे उनके परिवार वालो को सरकार ने सभी को समान अधिकार दिया
सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं परिवार
वहीं पीडि़त परिवार वर्तमान की सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं नजर आ रहा। मृतक के भाई राहुल कुमार का कहना है कि घटना के समय तत्कालीन सरकार द्वारा हमारी मदद की गई थी। मगर वर्तमान की सरकार से उन्हें कोई फायदा या कोई मदद नहीं हो रही है। आश्वासन देने के लिए तो नेता हर वर्ष आते हैं मगर केवल आश्वासन देकर चले जाते।