मुजफ्फरनगर

अवैध संबंधों के आरोप में महिला और युवक की पेड़ से बांधकर जानवरों की तरह पिटाई, देखें वीडियो

पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप। सात के खिलाफ रिपोर्ट, तीन गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगरJul 07, 2018 / 05:43 pm

Rahul Chauhan

अवैध संबंधों के आरोप में महिला और युवक की पेड़ से बांधकर जानवरों की तरह पिटाई, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के टोडा गांव में एक महिला और युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बीते दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसमें अवैध सम्बन्धों के शक में गांव के ही कुछ लोगों ने मुन्नी नाम की महिला और अनुज नाम के एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया है। महिला के पति चंद्रपाल की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन तो दो दिन पूर्व पीड़ित परिवार को दे दिया था।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी, सीएम योगी और मून जे इन के स्वागत के लिए सजाया जा रहा नोएडा, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें
सैकड़ों कर्मियों ने घेरा भाजपा के इस सांसद का आवास, लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली तक मचा हड़कंप

मगर मुकदमा दर्ज नहीं किया था। लेकिन पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत गंभीर धाराओं में 7 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित महिला मुन्नी का कहना है कि मेरे पति घर पर नहीं थे और में घर में लेट रही थी तो मुझे जबरदस्ती घर से ले जाकर इन्होंने रस्सी से बांधकर बहुत पीटा। आदमियों ने मुझे बांधा था और महिलाओं ने मुझे पीटा। इस लड़के का आपस का मामला था। इसकी पत्नी को लाने को लेकर मुझ पर झूठा इल्जाम लगाकर कह रहे थे कि ये नहीं लाने दे रही है।
यह भी देखें-अब इस मांग को लेकर शिव सेना ने किया प्रदर्शन

बस इतनी सी बात पर मुझे घर से निकालकर और पेड़ से बांधकर बहुत पीटा। मैंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस ने कहा था हम कार्रवाई करेंगे। लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया। इस मामले में एसपी देहात अजय सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला थाना रतनपुरी के टोडा गांव का है। जहां पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो दो दिन पुराना है। महिला के पति द्वारा इसमें 7 लोगों के खिलाफ नामदज 147, 323, 307, 504, 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इसमें अभी तक अवैध सम्बन्धों का मामला निकलकर आ रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / अवैध संबंधों के आरोप में महिला और युवक की पेड़ से बांधकर जानवरों की तरह पिटाई, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.