अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हैदराबाद में डॉक्टर युवती के साथ घिनौनी हरकत व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पुतला दहन करते हुए भारत सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान अभाविप के प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हैदराबाद में हुई है यह घटना बेहद ही निंदनीय है। हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं। हम चाहते है कि आरोपियों ने जिस तरह की घटना को अंजाम दिया है उसी तरह ही उनको सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी लड़का किसी भी लड़की के साथ एक मर्तबा गलत करने से पहले सोचे।