यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, SC-ST एक्ट में संशोधन से नाराज होकर इस दिग्गज नेत्री ने दिया इस्तीफा
संजय सिंह ने बताया कि उनकी यह पदयात्रा सहारनपुर से शुरू हुई है और इसका समापन नोएडा में जाकर होगा। संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की इस पदयात्रा को जनता का सहयोग मिल रहा है। अब जनता हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति को समर्थन कर रही है। जिस प्रकार दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई वैसे ही भविष्य में उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी एक बड़ा विकल्प साबित होगी। पदयात्रा दिल्ली-सहारनपुर रोड से होती हुई शामली पहुंची। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी 2019 के लोगसभा चुनाव से पहले यूपी में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में है।
यह भी पढ़ें
मुजफ्फरनगर की रैली में शिवपाल ने किए बड़े खुलासे, कहा मैंने खाई थी बेटे की कसम
सूत्रों के मुताबिक इस पदयात्रा को इसी कवायद के रूप में देखा जा रहा है। वहीं गन्ना भुगतान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए लंबे समय से एक बड़ी समस्या है, जिसका पूर्णरूपेण समाधान आज तक किसी भी सरकार में नहीं हो पाया है। चुनाव चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा का गन्ना भुगतान हर चुनाव में मुद्दा रहता है। बीते कैराना लोकसभा चुनाव में भी गन्ना किसानों की नाराजगी को विपक्षी दलों ने मुद्दा बनाया था जिसका उन्हें लाभ भी मिला था। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था।