यह भी पढ़ें
चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से 65 हजार किसानों को हुआ भारी नुकसान, ‘टूट गए सभी सपने’
शव मिलने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव का पंचनामा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि शुक्रवार देर रात चार बदमाशों ने अब्दुल वहाब और उसके छोटे भाई इस्माइल का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था। उसके भाई इस्माइल को ईख के खेत में चारपाई से बांधकर बदमाश फरार हो गए थे। जबकि अब्दुल वहाब को अपने साथ ले गए थे। अब्दुल वहाब की 15 मार्च गाजियाबाद के कलछीना गांव में बारात जानी थी। लेकिन भनवाड़ा गांव के निकट भट्टे के पास अब्दुल वहाब का शव गंदे नाले में पड़ा हुआ मिला। उसकी हत्या गोलियों से छलनी कर गई। साथ ही उसे चाकूओं से गोदा गया। गोदा गया है। शनिवार को गांव के लोग वहां से गुजरे तो घटना का मालूम हुआ। वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को हत्या के मामले में अहम सुराग मिले है। पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है।